बिहार: विभिन्न हादसों में दस लोगों की मौत,12 से अधिक घायल
बिहार के सारण, समस्तीपुर, वैशाली समेत कई अन्य जिलों में हुए विभिन्न हादसों में चार बारातियों समेत दस लोगों की मौत हो गयी तथा तीन पुलिसकर्मी समेत 12 से अधिक घायल हैं

पटना। बिहार के सारण, समस्तीपुर, वैशाली समेत कई अन्य जिलों में हुए विभिन्न हादसों में चार बारातियों समेत दस लोगों की मौत हो गयी तथा तीन पुलिसकर्मी समेत 12 से अधिक घायल हैं।
छपरा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवारी रेल ढ़ाला के समीप आज बारातियों से भरी एक पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी तथा नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। हाजीपुर से बारातियों को लेकर वापस लौट रही वैन बनवार ढाला के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट जाने से यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
उधर, समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में जितवारपुर बाईपास के पास एक एक पुलिस जीप के पलट जाने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन पुलिसकर्मी समेत छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
जिले के रोसड़ा निवासी पंकज पोद्दार का मंगलवार को शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया था जिसकी आज थानेश्वर मंदिर में जबरन शादी करायी जा रही थी। इसी सूचना पर पुलिस ने थानेश्वर मंदिर में छापेमारी कर अपहृत युवक, दुल्हन और परिजनों को हिरासत में लिया। सभी को वाहन से रोसड़ा ले जाया जा रहा था तभी बाईपास पर पुलिस जीप अचानक पलट गई। इस घटना में अपहृत युवक की बुआ मुन्नी देवी और एक चौकीदार के पुत्र रामानंद चौधरी की वाहन के नीचे दबकर मौत हो गयी।
इस दुघर्टना में जीप पर सवार महिला पुलिसकर्मी अन्नु कुमारी, मीनू कुमारी, जवान राजेश कुमार और चौकीदार रामानंद समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया


