बिहार: मात्र नौ मिनट में ही विधानसभा स्थगित
कांग्रेस और उसके पीछे भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के विधायक हाथों में पोस्टर लेकर सदन के बीच में आ गये

पटना। बिहार विधानसभा में आज कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वामपंथी दलों के विधायकों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही भोजनावकाश से पूर्व नहीं चल सकी और नौ मिनट बाद ही स्थगित कर दी गई।
राजद, कांग्रेस और वामदलों ने सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के आसन ग्रहण करते ही कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में हंगामा शुरू कर दिया।
इसी दौरान राजद के ललित यादव ने विधि-व्यवस्था पर सदन में तुरंत चर्चा कराने के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर करने की मांग की। इसके बाद राजद के भी विधायक शोरगुल और सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन के बीच में आ गये।
इसपर सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने विधायकों को शांत कराने की कोशिश करते हुए कहा कि गंभीर से गंभीर विषय को सदन में उठाने के नियम हैं।
यदि सदस्य नियमों के तहत किसी विषय को सदन में उठाते हैं तो सरकार उसका जवाब देगी। सदस्य एक साथ अपनी बात कहेंगे तो कोई उसे सुन नहीं सकेगा और सरकार भी उसपर जवाब नहीं दे सकेगी । उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल काफी महत्वपूर्ण है, उसे अभी चलने दें।


