बिहार : अंतिम संस्कार में भाग लेने गए 5 लोगों की तालाब में डूबने से मौत
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में एक तालाब में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई।

मोतिहारी | बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में एक तालाब में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में भाग लेने पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक, नगर पंचायत क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले कृष्णा ठाकुर की बुधवार को मौत हो गई, उनके अंतिम संस्कार में गांव के लोग गए थे। अंतिम संस्कार के बाद स्नान करने के क्रम में एक तालाब में पांच लोग गहरे पानी में चले गए, जिससे सभी की मौत हो गई।
चकिया के थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि गुरुवार को एनडीआरएफ की मदद से तालाब से सभी शवों को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों में दीपक कुमार (17), रवि कुमार (15) , आशिक कुमार (10) , परवेज कुमार (12) और विशाल कुमार (12) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।


