बिहार: अपराधियों के खिलाफ अभियान में 49 गिरफ्तार
भागलपुर जिले में अपराधियों एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये गये एक विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कल रात 49 लोगों को गिरफ्तार किया है

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में अपराधियों एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये गये एक विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कल रात 49 लोगों को गिरफ्तार किया है।
भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने आज यहां बताया कि इस अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे 49 अपराधियों को गिरफ्तार किया जिसमें संगीन मामलों का अभियुक्त गौरव हरि और बमबम यादव भी शामिल है। उन्होंने बमबम के पास से एक देशी पिस्तौल एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
भारती ने बताया कि इसके अलावा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देर रात तक शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई मे कहलगांव, घोघा, जगदीशपुर, विश्वविद्यालय आदि थाना क्षेत्रों से 20 लोगों को शराब पीने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में वाहनों की भी जांच की गयी जिसमें 42 वाहनों से जुर्माने के रुप में 13,400 रुपये वसूले गये।


