बिहार: थानाध्यक्ष समेत 13 पुलिसकर्मी निलंबित
बिहार के खगड़िया जिले में कर्त्तव्यहीनता, शराब पीने का झूठा आरोप लगाकर दो निर्दोष को जेल भेजने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-31 पर ट्रक एवं बस चालकों से अवैध वसूली के आरोप में 13 पुलिसकर्मि निलंबित

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले में कर्त्तव्यहीनता, शराब पीने का झूठा आरोप लगाकर दो निर्दोष को जेल भेजने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-31 पर ट्रक एवं बस चालकों से अवैध वसूली के आरोप में परबत्ता थानाध्यक्ष समेत 13 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी को परबत्ता थाना के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं अवर निरीक्षक केशव कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी कि इन दोनों ने कार में सोये दो युवकों को शराब पीने का झूठा आरोप लगाकर जेल भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा पुलिस अधीक्षक को जिले में मानसी एवं महेशखूंट थाना के अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एवं हरेंद्र कुमार सिंह तथा गृहरक्षा वाहिनी के नौ जवानों के खिलाफ एनएच-31 पर बस एवं ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने की भी शिकायत प्राप्त हुई थी।
मीनू ने प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए खगड़िया के अवर पुलिस अधीक्षक राजकुमार राज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक रंजन और गोगरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पी. के. झा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया।
टीम ने सत्यापन में सभी शिकायतों के सही होने और इन मामलों में पुलिसकर्मियों के संलिप्त होने की पुष्टि की। इसके आधार पर पुलिस अध्यक्ष ने परबत्ता थाना के अध्यक्ष समेत 13 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


