Top
Begin typing your search above and press return to search.

एनडीए सरकार महिला उद्यमिता के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित : दिलीप जायसवाल

बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल शुक्रवार को पटना में आयोजित महिला पंख हाट कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया

एनडीए सरकार महिला उद्यमिता के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित : दिलीप जायसवाल
X

पटना। बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल शुक्रवार को पटना में आयोजित महिला पंख हाट कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी और बिहार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार मौजूद रहे। मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार महिला उद्यमिता के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है।

एक्स पोस्ट में मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि पटना में महिला पंख हाट का उद्घाटन कर उपस्थितजनों को संबोधित किया। यह आयोजन महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने, उनके उत्पादों को बाजार से जोड़ने और आत्मनिर्भरता की दिशा में उन्हें सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। एनडीए सरकार बिहार में महिला उद्यमिता के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्णत संकल्पित है। ऐसे मंच महिलाओं की प्रतिभा, परिश्रम और नवाचार को पहचान दिलाने के साथ-साथ राज्य के आर्थिक सशक्तीकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

दिलीप जायसवाल ने कहा कि भूमिहार महिला समाज का पंख हाट आज पांचवीं बार आयोजित किया गया है। यह एक बहुत अच्छी पहल है। इस कार्यक्रम के जरिए हम देख सकते हैं कि महिलाओं को कैसे सशक्त बनाया जा रहा है और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। पंख हाट से देखने और सीखने को मिल रहा है।

बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी के 'गजनी, लोदी भारतीय लुटेरे थे' बयान पर कहा कि हमने इतिहास में जो पढ़ा या एनसीईआरटी की किताबों में जो पढ़ाया गया, वह भी भारत सरकार की तरफ से ही था। जब वह उपराष्ट्रपति थे, तो उन्हें इसे बदलवा देना चाहिए था। एक छात्र को कैसे पता चलेगा? वे किताबों से सीखते हैं। उन्होंने विरोध क्यों नहीं किया और इतिहास की किताबों से यह क्यों नहीं हटवाया कि महमूद गजनवी हमलावर नहीं बल्कि भारतीय था? वह सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए कुछ कहना चाहते हैं।

बिहार विधानसभा के बजट सत्र को लेकर स्पीकर प्रेम कुमार ने कहा कि आज की सर्वदलीय बैठक में चर्चा हुई कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होगा और 27 फरवरी तक चलेगा। सभी विधायकों को विधायी कार्यों की तैयारी करने और प्रभावी ढंग से भाग लेने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा। राज्यपाल का अभिभाषण होगा। सत्र को सफल बनाने के लिए सभी दलों के नेताओं को बुलाया गया था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it