गांधी के सत्य और अम्बेडकर के संविधान की रक्षा का संकल्प लेगा समापन समारोह : पवन खेड़ा
पटना में इंडिया गठबंधन की समापन पदयात्रा से ठीक पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि यात्रा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य की रक्षा के साथ शुरू हुई थी और भीम राव अंबेडकर के संविधान के संविधान की सुरक्षा की प्रतिज्ञा के साथ खत्म होगी

बिहार यात्रा देश भर में क्रांति का स्वरूप लेगी और राहुल एक पथ प्रदर्शक के रूप में जाने जाएंगे- खेड़ा
पटना। पटना में इंडिया गठबंधन की समापन पदयात्रा से ठीक पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि यात्रा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य की रक्षा के साथ शुरू हुई थी और भीम राव अंबेडकर के संविधान के संविधान की सुरक्षा की प्रतिज्ञा के साथ खत्म होगी।
पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार में सम्पन्न हुई वोटर अधिकार यात्रा अब देश भर में क्रांति का स्वरूप लेगी और राहुल गांधी एक पथ प्रदर्शक के रूप में जाने जाएंगे।
गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आज समापन है। इस यात्रा की शुरुआत पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति से शुरू हो कर पटना हाई कोर्ट के पास बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति के पास खत्म होगी, जहाँ राहुल गांधी और अन्य घटक दल के नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।


