तेजस्वी यादव को हो चुका है अपनी हार का एहसास : विजय कुमार सिन्हा
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विरोध जताते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विरोध जताते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। उनके इस बयान पर भाजपा का कहना है कि तेजस्वी यादव को अपनी हार का एहसास हो चुका है, इसलिए वो इस तरह के बयान दे रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि अगर हम आपके माता पिता को हटा दें, तो आपकी खुद की व्यक्तिगत पहचान क्या है? आपके माता पिता बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर रह चुके हैं। आपने जो कुछ भी अर्जित किया है, निश्चित तौर पर उनके दम पर ही किया है। आपकी खुद की पहचान क्या है? अगर आपके माता-पिता का नाम हटा दिया जाए, तो आप चुनाव तक नहीं जीत पाएंगे।
उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि आप अनुकंपा के आधार पर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन मैं आपको एक बात स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि जो लोग विधानसभा में अनुकंपा के आधार पर राजनीति नहीं कर रहे हैं, अपने दम पर राजनीति कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर आपको सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है। आपको ऐसे लोगों पर सवाल उठाने का कोई नैतिक हक नहीं है। ये लोग लोकतंत्र के विरोधी हैं। ये लोग सिर्फ अपने परिवारतंत्र को बढ़ाने के लिए इस तरह की कोशिशें कर रहे हैं, इस तरह के बयान दे रहे हैं, ताकि प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में कर सकें, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि आज तो हमने विधानसभा में खड़े होकर कह दिया कि हम लोग अब गुंडई की प्रवृत्ति को बिहार में किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे। हमारी सरकार मौजूदा समय में बिहार में कानून का राज स्थापित करने की दिशा में जुटी हुई है। बिहार में अगर कोई भी कानून के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि जब तक हमारी सरकार सत्ता में है, तब तक हम बिहार में किसी भी कीमत पर जाति के नाम की राजनीति नहीं होने देंगे। जाति के नाम पर होने वाली राजनीति किसी भी हाल में बिहार के हित में नहीं है। अगर किसी को लगता है कि वो अब प्रदेश में जाति के नाम पर राजनीति करके राजनीतिक स्थिति को अपने अनुकूल करने में सफल रहेगा, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह उसकी गलतफहमी है, लिहाजा उसे अपनी इस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए।
बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार सिंह ने तेजस्वी यादव की ओर से चुनाव के बहिष्कार के बयान पर कहा कि वो मौजूदा समय में जो बयान दे रहे हैं, निश्चित तौर पर यह बयान वो आगामी दिनों की स्थिति को देखते हुए दे रहे हैं। उन्हें इस बात का एहसास हो चुका है कि वो आने वाले चुनाव में परास्त होने जा रहे हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने इस तरह का बयान दिया है।


