Top
Begin typing your search above and press return to search.

बसंत पंचमी पर पटना पहुंचे आरसीपी सिंह, सरस्वती पूजा में की भागीदारी

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर पटना स्थित पटेल हॉस्टल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्या की देवी सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की और वहां मौजूद छात्रों से संवाद किया।

बसंत पंचमी पर पटना पहुंचे आरसीपी सिंह, सरस्वती पूजा में की भागीदारी
X

पूजा के बीच गरमाई राजनीति, जदयू में वापसी पर उठे सवाल

  • ललन सिंह के हमले पर आरसीपी सिंह का संयमित जवाब, टकराव से किया परहेज
  • नेताओं को दी सलाह असहमति भी व्यक्त करें विनम्रता और गरिमा के साथ
  • जदयू में वापसी पर चुप्पी, आरसीपी सिंह के बयान से अटकलें तेज

पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने शुक्रवार को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर पटना स्थित पटेल हॉस्टल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्या की देवी सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की और वहां मौजूद छात्रों से संवाद किया।

धार्मिक वातावरण और उत्सव के बीच आरसीपी सिंह की मौजूदगी ने परिसर में विशेष उत्साह का माहौल बना दिया।

हालांकि पूजा कार्यक्रम के दौरान भी राजनीतिक चर्चाएं केंद्र में रहीं। हाल ही में जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सार्वजनिक रूप से आरसीपी सिंह की पार्टी में वापसी की किसी भी संभावना को सिरे से खारिज कर दिया था, जिसके बाद यह मुद्दा और गरमा गया।

जब पत्रकारों ने ललन सिंह की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया मांगी, तो आरसीपी सिंह ने किसी का नाम लिए बिना बेहद संयमित और दार्शनिक अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “आज देवी सरस्वती का दिन है। मैं प्रार्थना करता हूं कि सार्वजनिक जीवन में सभी के लिए देवी सरस्वती गले में निवास करें और ऐसी भाषा का प्रयोग करने की प्रेरणा दें, जो सभी के लिए सौभाग्य लेकर आए।” उनके इस बयान को प्रत्यक्ष टकराव से बचते हुए राजनीतिक शालीनता का संदेश माना जा रहा है।

आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब देवी सरस्वती लोगों की जुबान पर होती हैं, तो शब्द घटनाओं की दिशा और दशा तय करते हैं। उन्होंने नेताओं को सलाह दी कि असहमति और तीखी राय भी विनम्रता और गरिमा के साथ व्यक्त की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि 18 जनवरी को ललन सिंह ने आरसीपी सिंह पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि जदयू में ऐसे नेताओं के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया था कि आरसीपी सिंह के कार्यकाल में पार्टी की सीटें 72 से घटकर 42 रह गई थीं, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों से जदयू को दोबारा 85 सीटों तक पहुंचाया गया।

जब आरसीपी सिंह से सीधे तौर पर पूछा गया कि क्या वह जदयू में लौटने वाले हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए स्पष्ट जवाब देने से परहेज किया। उन्होंने केवल अपने घर का जिक्र किया, जिसे राजनीतिक अटकलें और भी तेज हो गईं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ललन सिंह का दृढ़ रुख और आरसीपी सिंह की सतर्क टिप्पणियां इस बात का संकेत देती हैं कि जदयू के भीतर उनके संभावित पुनः प्रवेश को लेकर महत्वपूर्ण प्रतिरोध अभी भी मौजूद है।

आरसीपी सिंह ने पहले दावा किया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनका लंबा संबंध है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it