पटना : बुजुर्ग महिला की तकिये से मुंह दबाकर ली जान, शरीर से गहने लूटकर चोर फरार
फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में बीती रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। चोरों के एक गिरोह ने घर में घुसकर चोरी की कोशिश की और विरोध करने पर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी और तकिये से मुंह दबाकर जान ली गई

बुजुर्ग महिला की तकिये से मुंह दबाकर हत्या
पटना। फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में बीती रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। चोरों के एक गिरोह ने घर में घुसकर चोरी की कोशिश की और विरोध करने पर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी और तकिये से मुंह दबाकर जान ली गई।
घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह मृत महिला शांति देवी के बेटे ने कमरा खोला तो देखा मा मृत पड़ी थीं। मृतका के पुत्र नलिनी कांत शर्मा ने बताया कि कुछ अज्ञात अपराधी देर रात चोरी की नियत से घर में घुसे थे। विरोध करने पर उनकी मां की गला दबाकर हत्या कर दी गई और उनके शरीर से गहने लूटकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस और सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे पटना स्थल पर एक्सेल की टीम को बुलाया गया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। घर में रखे अलमारी और अन्य सामानों से छेड़छाड़ नहीं की गई है, जबकि महिला के शरीर से गहने गायब हैं। इससे साफ है कि अपराधियों का मकसद केवल जेवरात लूटना था।
फिलहाल पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।


