ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़कर भाजपा को लाभ पहुंचाना चाहती है : एआईएमआईएम की एंट्री पर बोले उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम की एंट्री पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़कर भाजपा को लाभ पहुंचाना चाहती है

ओवैसी की पार्टी से भाजपा को लाभ मिलता है: उदित राज
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता उदित राज ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम की एंट्री पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़कर भाजपा को लाभ पहुंचाना चाहती है।
सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के थर्ड फ्रंट बनाए जाने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने आईएएनएस से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि ये तो कोई असाधारण बात नहीं है। खेल बिगड़ने के लिए जहां चुनाव होता है, वहां ओवैसी की पार्टी पहुंच जाती है। ये धार्मिक तकरीर करते हैं, वोट का ध्रुवीकरण होता है। उसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलता है।
कांग्रेस नेता उदित राज ने दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद शरजील इमाम द्वारा बिहार चुनाव लड़ने की इच्छा पर कहा कि बिहार में तो तमाम अपराधी भी लड़े हैं। इनके ऊपर तो चार्जेज़ हैं, ये भी लड़ सकते हैं। कोई ऐसी बात तो नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पीएम मोदी की तारीफ किए जाने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि ट्रंप कुछ भी कह सकते हैं। लेकिन, पीएम मोदी को दोस्त कहने वाले ट्रंप भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाते हैं, वीजा पर शुल्क बढ़ाते हैं। अगर दोस्त हैं तो फिर टैरिफ कैसे लगा दिया जाता है?
बता दें कि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि पार्टी की बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति चुनाव लड़ना और जीतना है। जीत सुनिश्चित करने के लिए, हमें अपने अवसरों का उपयोग करना होगा। हम समान विचारों वाले लोगों को एक साथ ला रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य, जो दलितों के नेता और हाशिए के समुदायों की आवाज रहे हैं, उनकी पार्टी हमारा समर्थन कर रही है। आज हम अपने गठबंधन की घोषणा कर रहे हैं, हालांकि कई घटक दलों के साथ बातचीत अभी भी जारी है। मुझे विश्वास है कि उनकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।


