नीतीश-मोदी ने बिहार को भ्रष्टाचार-अपराध दिया : तेजस्वी यादव
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव की मुजफ्फरपुर में संयुक्त रैली हुई। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने जनता के सामने महागठबंधन के वादों को दृढ़ता से पेश किया

तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर बोला हमला, कहा- नीतीश-मोदी के कार्यकाल में बिहार को क्या मिला?
मुजफ्फरपुर में राहुल-तेजस्वी की जनसभा
पटना : बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन पूरी एकजुटता के साथ प्रचार मैदान में उतरा हुआ है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव की मुजफ्फरपुर में संयुक्त रैली हुई। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने जनता के सामने महागठबंधन के वादों को दृढ़ता से पेश किया। अपने सम्बोधन में तेजस्वी ने बिहार के विकास का मुद्दा उठाया।
सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल और पीएम मोदी के कार्यकाल का ज़िक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "20 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। 11 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। सकरा को कुछ कारखाना मिला है क्या? कोई अच्छा अस्पताल मिला होगा? कोई विश्वविद्यालय मिला होगा? लोगों को नौकरी रोजगार मिला होगा?केवल घूसखोरी बढ़ी है की नहीं? जो 20 साल में नहीं दिए वे अगले 5 साल में कहां से देंगे?"
तेजस्वी ने केंद्र से लेकर बिहार तक एनडीए सरकार में राज्य की जर्जर अवस्था की पोल खोल कर रख दी। उन्होंने बताया कि बिहार में पलायन सबसे ज़्यादा है..बिहार देश का सबसे ग़रीब राज्य है, यहां सबसे ज़्यादा बेरोजगारी है, और प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है। उन्होंने लोगों से अपील की की वो तेजस्वी को एक मौका दें। साथ ही ये पूछा भी कि क्या उन्हें तेजस्वी से कोई शिकायत है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आने पर लोगों को नौकरी पक्की मिलेगी, उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि तेजस्वी लोगों की उम्मीदों पर छक्का लगाएगा और हर परिवार में एक सरकारी नौकरी का भी वादा दोहराया और कहा कि इसके लिए उनकी सरकार में बाकायदे कानून बनाया जाएगा।
तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, "तेजस्वी बिहार से पलायन खत्म करना चाहते हैं और बिहार को अपराध-मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहते हैं। मैं बिहार को नंबर वन बनाना चाहता हूँ। लेकिन नीतीश कुमार के 20 साल और नरेंद्र मोदी के 11 साल के शासन के बाद भी, बिहार देश का सबसे गरीब राज्य बना हुआ है। बिहार में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी, महंगाई और पलायन है... हमारी सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर हर उस परिवार को सरकारी नौकरी देने का कानून पारित किया जाएगा जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं है..."
तेजस्वी यादव ने अपने वादों को अपना प्रण बताया है। अब देखना ये होगा कि क्या इस बार चुनाव में जनता उन्हें मौका देगी।


