Top
Begin typing your search above and press return to search.

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जेपी नड्डा के आवास पर कोर ग्रुप की मीटिंग, जीतन राम मांझी ने रखीं अपनी शर्तें

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे पर अंतिम फैसले से पहले दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। एनडीए के घटक दलों के नेता भी दिल्ली में जुटेंगे

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जेपी नड्डा के आवास पर कोर ग्रुप की मीटिंग, जीतन राम मांझी ने रखीं अपनी शर्तें
X

बिहार विधानसभा चुनाव: एनडीए में सीट बंटवारे के लिए बैठकों का दौर, जीतन राम मांझी ने बताईं अपनी शर्तें

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे पर अंतिम फैसले से पहले दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। एनडीए के घटक दलों के नेता भी दिल्ली में जुटेंगे।

इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर कोर ग्रुप की मीटिंग बुलाई गई है, जबकि चिराग पासवान की अध्यक्षता में दिल्ली में लोजपा रामविलास के संसदीय बोर्ड की बैठक रखी गई है। इसी बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बयान दिया है कि जितनी सीटें मिलेंगी, उतने पर ही लड़ेंगे।

एनडीए में सीट बंटवारे पर जीतन राम मांझी ने कहा कि दिल्ली में बैठक है, हम वहीं जा रहे हैं। आखिरी फैसला वहीं होना है। एनडीए के घटक दलों के नेता दिल्ली गए हैं। इसलिए हम भी जा रहे हैं। जेपी नड्डा, जिन्होंने कहा कि 'सब कुछ फाइनल हो गया', पर जीतन राम मांझी ने कहा, "वह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। अगर वह बोल रहे हैं तो उनकी बात को मानना पड़ेगा।"

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के लिए सीटों की मांग पर जीतन राम मांझी ने कहा, "हम अनुशासित लोग हैं। जो सीटें मिलेंगी उन्हीं पर रहेंगे।'

इस बीच, भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने पटना में लगातार तीन दिनों तक चुनाव समिति की बैठकें कीं। समिति ने हमारी मौजूदा सीटों और 2020 में हारे हुए निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्राथमिकता वाले पैनल तैयार किए। बिहार चुनाव समिति ने पैनल को अंतिम रूप दिया, जिस पर दिल्ली में दिन भर चर्चा जारी रहेगी। उसके बाद रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति में सूची को रखा जाएगा।"

उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है। केंद्रीय नेतृत्व एक साथ बैठेगा और अंतिम सीट बंटवारे की घोषणा करेगा।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का कहना है कि सभी पार्टियों से वार्ता लगभग समाप्ति की ओर है। सभी घटक दलों के नेता बातचीत कर रहे हैं। पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है और जल्द ही सब बातें आपके सामने आ जाएंगी।

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "बिहार में एकतरफा चुनाव है। लोगों का मन-मिजाज बना हुआ है। वह एनडीए गठबंधन और नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट देने वाले हैं।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it