मुस्लिम समाज एनडीए के साथ, नीतीश पर भरोसा : उमेश कुशवाहा
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अल्पसंख्यक समाज को साधने के लिए बड़ा दांव खेला है

जदयू की अल्पसंख्यक बैठक में दावा- नीतीश को मिल रहा व्यापक समर्थन
- ‘2025 से 30, फिर से नीतीश’ संकल्प के साथ जदयू ने साधा अल्पसंख्यक वोट
- नीतीश कुमार के कामों से प्रभावित मुस्लिम समाज, एनडीए को समर्थन का दावा
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अल्पसंख्यक समाज को साधने के लिए बड़ा दांव खेला है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की।
बैठक में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी और बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज से जुड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि बैठक की शुरुआत स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की।
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की यह बैठक महत्वपूर्ण है। पार्टी का लक्ष्य '2025 से 30, फिर से नीतीश' के संकल्प को साकार करने का है।
कुशवाहा ने दावा किया कि मुस्लिम समाज पूरी तरह एकजुट होकर एनडीए के साथ खड़ा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आस्था रखता है।
वहीं, मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यह बैठक अल्पसंख्यक समाज को लेकर बेहद अहम है। उन्होंने कहा, “चुनाव नजदीक हैं और इस बार अल्पसंख्यक मतदाताओं का जबरदस्त रुझान एनडीए और नीतीश कुमार की तरफ है। नीतीश कुमार के कामों से प्रभावित होकर अल्पसंख्यक समाज बड़े पैमाने पर हमारे साथ जुड़ रहा है। प्रदेश में एनडीए के शासन और विकास के कार्यों से जनता खुश है।”
उन्होंने आगे कहा कि जदयू कार्यकर्ता बिहार के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों के बीच मौजूद किसी भी भ्रम या गलतफहमी को दूर करेंगे। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि अल्पसंख्यक समाज के लिए प्रदेश में नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार के माध्यम से जो किया है, वह बेमिसाल है। अब इस समाज के लोगों में जागरूकता आ रही है।


