Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार में कई आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण, कई को सौंपे गए अतिरिक्त प्रभार

बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के कई अधिकारियों का शनिवार को ट्रांसफर किया गया

बिहार में कई आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण, कई को सौंपे गए अतिरिक्त प्रभार
X

पटना। बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के कई अधिकारियों का शनिवार को ट्रांसफर किया गया, जबकि कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। सामान्य प्रशासनिक विभाग ने शनिवार की शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

जारी अधिसूचना के मुताबिक, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा उद्योग विभाग एवं परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को महानिदेशक सह मुख्य जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि वित्त सचिव डॉ. आशिमा जैन को स्थानांतरित करते हुए राजस्व पर्षद का अपर सदस्य बनाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव रचना पाटिल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक वित्त विभाग में सचिव (व्यय) की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह, ग्रामीण कार्य विभाग में विशेष सचिव उज्जवल कुमार सिंह को पशुपालन निदेशक का दायित्व सौंपा गया है।

पदस्थापन के प्रतीक्षा में रहे संजय कुमार को अगले आदेश तक अपर महानिदेशक बिपार्ड के पद पर पदास्थापित किया गया है। अरविंद कुमार वर्मा को मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि पदस्थापन के प्रतीक्षारत सत्येंद्र कुमार सिंह को सूचना जनसंपर्क विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। प्रतीक्षारत महाबीर प्रसाद शर्मा को वित्त विभाग का अपर सचिव बनाया गया है तथा अपर सचिव, जल संसाधन विभाग यशपाल मीणा को अगले आदेश तक निदेशक, हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, संग्रहालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है जबकि भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी को राज्य परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it