पश्चिम बंगाल के लिए सीएम ममता बनर्जी अभिशाप : रामकृपाल यादव
बिहार सरकार में मंत्री रामकृपाल यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे दोनों बंगाल के लिए अभिशाप हैं

राजद पर पलटवार, कहा बिहार में पार्टी खत्म हो चुकी है
- एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को मंत्री ने किया खारिज
- सम्राट चौधरी के पिता के 90वें जन्मदिन पर नेताओं ने दी शुभकामनाएं
पटना। बिहार सरकार में मंत्री रामकृपाल यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे दोनों बंगाल के लिए अभिशाप हैं।
बिहार सरकार में मंत्री का यह बयान उस वक्त आया है, जब टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि एसआईआर के जरिए बंगाल के लोगों के अधिकार को छीनने की कोशिश की जा रही है।
पटना में मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि अभिषेक बनर्जी की 'दीदी' ममता बनर्जी खुद एक अभिशाप हैं। हमारी पार्टी और हमारी सरकार इन बेइमानों से लड़ रही है। उन्हें जेल भेजने के लिए काम कर रही है, इसीलिए वे बेचैन हैं। भाजपा मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और हम लोग दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।
मंत्री रामकृपाल यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 'एक्स' पोस्ट पर पलटवार किया, जिसमें राजद की ओर से दावा किया गया कि बिहार की एनडीए सरकार में घूसखोरी, कमीशनखोरी, अफसरशाही और भ्रष्टाचार का काला कारोबार चल रहा है।
रामकृपाल यादव ने कहा कि राजद कौन है? इसे कौन जानता है? राजद बिहार में खत्म हो चुकी है। कभी 78 सीट लाने वाली पार्टी का हाल इस विधानसभा चुनाव में सभी ने देखा, 25 सीटों पर सिमट गई। तेजस्वी यादव मुश्किल से अपनी सीट बचा पाए। अभी तो 25 सीट पर पहुंचे हैं और आगे राजद खत्म हो जाएगी।
उन्होंने राजद नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जनता ने जो दायित्व दिया है, उसका 'निर्वहन' करना चाहिए, अनाप-शनाप बयान नहीं देना चाहिए। रामकृपाल यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें लंबी आयु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के सरकारी आवास पर उनके पिताजी के 90वें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कार्यकर्ता पहुंचे थे और उन्हें शुभकामनाएं दीं।


