"संविधान से हुई छेड़छाड़ को याद रखना जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी भूल फिर न दोहराई जाए"- अरुण भारती
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने 1975 की इमरजेंसी को लेकर कहा कि संविधान से हुई छेड़छाड़ को याद रखना जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी भूल फिर न दोहराई जाए

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने 1975 की इमरजेंसी को लेकर कहा कि संविधान से हुई छेड़छाड़ को याद रखना जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी भूल फिर न दोहराई जाए। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि 1975 की घटनाओं को देशहित में याद किया जाना चाहिए, क्योंकि यह लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में सीख देता है।
लोजपा सांसद अरुण भारती ने आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार की कूटनीतिक उपलब्धियों पर कांग्रेस की आलोचना बेबुनियाद है। कांग्रेस की खुद की कोई ठोस कूटनीतिक उपलब्धि नहीं है, सिर्फ टिप्पणी करना आता है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत के विकास को आंकड़ों से परखा जाए, विदेशी सलाह से नहीं।
न्यायाधीश के घर से करोड़ों की बरामदगी पर अरुण भारती ने कहा कि इस मामले में संसद में चर्चा चल रही है और “विस्तृत जानकारी फिलहाल नहीं है।”
सिक्स लेन पुल उद्घाटन में चिराग पासवान की अनुपस्थिति पर अरुण भारती ने कहा कि चिराग पासवान भारत सरकार में मंत्री हैं, और समयाभाव के कारण कार्यक्रम में शरीक नहीं हो सके। उन्होंने इस मुद्दे को अनावश्यक तूल न देने की अपील की और कहा कि “चिराग जी से समन्वय और सहयोग पूरी तरह बना हुआ है।”
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने 1975 की इमरजेंसी को लेकर कहा कि संविधान से हुई छेड़छाड़ को याद रखना जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी भूल फिर न दोहराई जाए। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि 1975 की घटनाओं को देशहित में याद किया जाना चाहिए, क्योंकि यह लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में सीख देता है।
बिहार चुनाव को लेकर सांसद अरुण भारती ने एक नए आयोजन “बहुजन संकल्प समागम” की घोषणा की, जो गरीबों, दलितों, पिछड़ों के मुद्दों पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि यह मंच सर्वजन समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहेगा और इससे सामाजिक न्याय को नई दिशा मिलेगी।


