Top
Begin typing your search above and press return to search.

सैम पित्रोदा को पाकिस्तान से इतना प्रेम है तो वहां जाकर रहें: रविशंकर प्रसाद

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के पाकिस्तान को घर जैसा बताने वाले बयान की कड़ी आलोचना की

सैम पित्रोदा को पाकिस्तान से इतना प्रेम है तो वहां जाकर रहें: रविशंकर प्रसाद
X

रविशंकर प्रसाद बोले– पित्रोदा को पाकिस्तान पसंद है तो वहीं रहें

  • कांग्रेस पर बरसे रविशंकर प्रसाद, राहुल गांधी के पोस्ट को बताया शर्मनाक
  • एनडीए सम्मेलन में रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर तीखा प्रहार
  • पाकिस्तान प्रेम पर भाजपा का पलटवार, कांग्रेस नेताओं को घेरा

पटना। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के पाकिस्तान को घर जैसा बताने वाले बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अगर सैम पित्रोदा को पाकिस्तान से इतना प्रेम है, तो वे वहां जाकर रहें।

भाजपा सांसद ने कहा कि अगर सैम पित्रोदा को पाकिस्तान से इतना प्रेम है, तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए और वहां आराम से दिन बिताएं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने आतंकवादियों को सहायता देकर पहलगाम में माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ा, सैम पित्रोदा को यह अच्छा लगता है।

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पित्रोदा अमेरिका और इंग्लैंड में राहुल गांधी के कार्यक्रम आयोजित कराते हैं, जहां भारत के खिलाफ राहुल गांधी जहर उगलते हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हालिया सोशल मीडिया पोस्ट को भाजपा सांसद ने शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि अगर यह राहुल गांधी का स्तर हो गया है, तो मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना। जिस प्रधानमंत्री को पूरा देश सम्मान से देखता है। पूरी दुनिया ग्लोबल लीडर के तौर पर देखती है, जिसके नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया, उनके लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल? इससे हम कांग्रेस का भविष्य समझ गए।

उन्होंने बांकीपुर विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को संबोधित कर प्रत्येक बूथ पर सर्वाधिक कमल खिलाकर फिर से एनडीए सरकार बनाने का आग्रह किया।

रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सांवत, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, शुक्रवार को दीघा विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it