Top
Begin typing your search above and press return to search.

सियासी दलदल में कैसे फंस गए? पटना में सुदर्शन रेड्डी ने दिया इसका जवाब

इंडिया ब्‍लॉक गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी बिहार की राजधानी पटना पहुंचे

सियासी दलदल में कैसे फंस गए? पटना में सुदर्शन रेड्डी ने दिया इसका जवाब
X

पटना पहुंचे सुदर्शन रेड्डी, इंडिया गठबंधन नेताओं ने किया स्वागत

  • धनखड़ की अनुपस्थिति पर तेजस्वी ने उठाए सवाल, हाउस अरेस्ट की आशंका जताई
  • मुकेश सहनी ने सामाजिक न्याय की बहाली के लिए रेड्डी को समर्थन देने की अपील की
  • उपराष्ट्रपति पद को बताया संवैधानिक जिम्मेदारी, न्यायपालिका से जुड़ी भूमिका को रेखांकित किया
  • अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन से बाहर रहते हुए भी रेड्डी को समर्थन देने का भरोसा जताया

पटना। इंडिया ब्‍लॉक गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने उनका स्‍वागत किया।

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे यकीन है कि सुदर्शन रेड्डी संविधान की रक्षा करेंगे और सदन को भी बेहतर ढंग से चलाने का काम करेंगे। लोकतंत्र की जननी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी का स्वागत करती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग लोकतंत्र की जननी से ही लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रहे हैं। हम लोग समाजवादी विचारधारा वाले हैं। हमें लगता है कि सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद के लिए सबसे योग्य व्यक्ति हैं।

तेजस्‍वी ने कहा कि धनखड़ ने सदन को चलाया और सक्षम मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से पता चला कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। अब वह बीमार हैं, या उन्हें बीमार कराया गया है, वह तीन लोग ही जानते हैं- दो गुजरात वाले और एक खुद धनखड़ साहब। हमने तो उनका कोई हेल्थ बुलेटिन नहीं देखा है। क्या उन्हें हाउस अरेस्ट तो नहीं करा दिया गया।

वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा, 'मैं सुदर्शन रेड्डी को बधाई देता हूं। देश में सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए और लोकतंत्र को बहाल करने के लिए देश में जितने भी एमपी और एमएलए हो, वो अपना समर्थन दें और उन्हें जिताने का काम करें।

इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है। जिस लोकतंत्र की लोग बात करते हैं, वह यहीं से शुरू हुआ था।

उन्‍होंने कहा कि‍ एक सवाल जो मुझसे हमेशा पूछा गया कि 50 साल न्‍यायपालिका से रिश्ता होने के बाद आखिर क्यों सियासी दलदल में फंस गए?

मैंने जवाब दिया कि मैं कोई सियासी दलदल में नहीं फंसा, यह तो मेरी यात्रा है। मैं यह नहीं मानता कि उपराष्ट्रपति का पद केवल एक राजकीय पद है। यह एक संवैधानिक पद है। राज्यसभा में जो पीठ स्थान पर होते हैं, उसमें वही क्वालिटी होती है, जो एक न्यायाधीश के पद पर बैठने वाले का होता है।

सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि आज मैं इस पवित्र भूमि पर आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं। इंडिया गठबंधन 63 प्रतिशत पॉपुलेशन को रिप्रेजेंट करती है। मेरी अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा था कि मैं इंडिया गठबंधन में नहीं हूं, मगर मैं आपको समर्थन दूंगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it