Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार को गरीबी और पिछड़ेपन की खाई से निकालने के लिए जातीय समीकरणों से ऊपर उठना होगा : चिराग पासवान

बिहार में पूर्णिया जिले के रंगभूमि मैदान में रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नव संकल्प महासभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया

बिहार को गरीबी और पिछड़ेपन की खाई से निकालने के लिए जातीय समीकरणों से ऊपर उठना होगा : चिराग पासवान
X

चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का किया दावा

पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के रंगभूमि मैदान में रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नव संकल्प महासभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया।

सभा में सात जिलों से हजारों समर्थक शामिल हुए, जिन्हें चिराग यादव ने एकजुट होकर चुनावी रणक्षेत्र में उतरने का आह्वान किया।

चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा (रामविलास) ने बिहार के विभिन्न जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' की सोच को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा, "बिहार अब विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ा है। डबल इंजन की सरकार, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व है, बिहार के विकास के लिए कटिबद्ध है। एनडीए के सभी घटक दलों की जिम्मेदारी है कि वे अपने समर्थकों को एकजुट करें और चुनाव में ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करें। हमारा लक्ष्य है कि इस बार बिहार में 225 से अधिक सीटें जीतकर एनडीए की सरकार बनाई जाए।"

विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए चिराग यादव ने उनके (मुस्लिम-यादव) समीकरण पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "विपक्ष एमवाई समीकरण की बात करता है, लेकिन मेरा एमवाई समीकरण अलग है। मेरे लिए एम का मतलब है महिला और वाई का मतलब है युवा। बिहार को गरीबी और पिछड़ेपन की खाई से निकालने के लिए हमें जातीय समीकरणों से ऊपर उठना होगा।"

उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार का विकास तभी संभव है, जब समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चला जाए।

सभा के दौरान चिराग पासवान ने बिहार के पहले दलित मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए गर्व की बात है कि भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर यह नव संकल्प महासभा आयोजित की जा रही है। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।"

इस अवसर पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुटता और मेहनत के साथ चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। चिराग ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि प्रत्याशी किसी भी दल का हो, उसे एनडीए का साझा प्रत्याशी मानकर पूरी ईमानदारी से समर्थन करना होगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it