Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार में बसपा की सरकार जरूरी : आकाश आनंद

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा के भगवानपुर हाई स्कूल से "बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा" की शुरुआत की

बिहार में बसपा की सरकार जरूरी : आकाश आनंद
X

बिहार में बसपा की सरकार जरूरी: आकाश आनंद ने बहुजन हिताय यात्रा की शुरुआत की

  • दलित-पिछड़ों के अधिकारों के लिए बसपा का आह्वान, बिहार में बदलाव की मांग
  • मायावती के अधूरे सपनों को पूरा करने निकले आकाश आनंद, बिहार में जनजागरण यात्रा

कैमूर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बुधवार को कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा के भगवानपुर हाई स्कूल से "बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा" की शुरुआत की। इस मौके पर नेशनल कोऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार सहित राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

यात्रा के दौरान नगर पालिका मैदान, भभुआ और डाकबंगला मैदान, मोहनिया में भी जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। यात्रा का शुभारंभ करते हुए आकाश आनंद ने बिहार में बसपा की सरकार बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के दिखाए रास्ते पर चलते हुए बहुजन समाज पार्टी दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सशक्त आवाज बनकर काम कर रही है।

आकाश आनंद ने कहा कि हमारे देश में समय-समय पर अनेक महान समाज सुधारकों ने वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने अपने जीवन को इन वर्गों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए समर्पित कर दिया। इन्हीं की राह पर आज मायावती चल रही हैं और उनका अधूरा सपना पूरा करने के लिए समर्पित हैं।

उन्होंने कहा कि आज भी जातिवादी, सांप्रदायिक और पूंजीवादी सोच वाली पार्टियां सत्ता में आकर संविधान को कमजोर करने की कोशिश करती हैं। उत्तर प्रदेश इसका जीता-जागता उदाहरण है कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने पर किस तरह परिवर्तन संभव है। मायावती के नेतृत्व में यूपी में चार बार सरकार बनी और "सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय" की नीति पर काम किया गया।

उन्होंने बिहार की जनता को आह्वान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपने अधिकार और कल्याण के लिए, अपनी आवाज को मजबूत बनाने के लिए, बसपा जरूरी है।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि बिहार में वर्षों से चली आ रही बेरोजगारी, पलायन और सामाजिक असमानता की समस्याओं का समाधान केवल बसपा की नीतियों और मायावती के नेतृत्व में ही संभव है। 11 सितंबर को यह यात्रा रामगढ़, राजपुर और बक्सर पहुंचेगी। 12 सितंबर को दिनारा और करहगर विधानसभाओं में, 14 सितंबर को कुर्था और जहानाबाद, 15 सितंबर को छपरा और सिवान, 16 सितंबर को गोपालगंज और बेतिया, 18 सितंबर को मोतिहारी (कल्याणपुर विधानसभा) और मुजफ्फरपुर तथा 19 सितंबर को वैशाली में इसका समापन होगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it