Top
Begin typing your search above and press return to search.

नीतीश कुमार को भाजपा ने मानसिक रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है, वह अब उन्हें बोझ मानने लगी है- मल्लिकार्जुन खरगे

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है। कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर जमकर हमला बोला

नीतीश कुमार को भाजपा ने मानसिक रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है, वह अब उन्हें बोझ मानने लगी है- मल्लिकार्जुन खरगे
X

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में खरगे ने कहा, 'भाजपा नीतीश कुमार को बोझ मानती है'

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है। कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

बैठक की शुरुआत के अपने संबोधन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि एनडीए में आंतरिक कलह अब खुलकर सामने आ गया है। नीतीश कुमार को भाजपा ने मानसिक रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है। भाजपा अब उन्हें बोझ मानने लगी है।

उन्होंने कहा कि पटना में हो रही सीडब्ल्यूसी की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है। हम ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय, दोनों स्तरों पर भारत एक बेहद चुनौतीपूर्ण और चिंताजनक दौर से गुजर रहा है। आज जब वोटर लिस्ट से आधिकारिक रूप से छेड़छाड़ किया जा रहा है तो आवश्यक है कि हम लोकतंत्र की जननी बिहार में अपनी सीडब्ल्यूसी की मीटिंग आयोजित करके इस देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाए रखने की अपनी प्रतिज्ञा को पुनः दोहराएं।

'डबल इंजन' का दावा खोखला साबित हुआ

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने जनवरी 2024 में नीतीश कुमार को फिर से समर्थन देकर बिहार में एनडीए सरकार बनाई। नीतीश सरकार ने विकास का वादा किया, लेकिन बिहार की अर्थव्यवस्था पिछड़ रही है। 'डबल इंजन' का दावा खोखला साबित हुआ, केंद्र से कोई विशेष पैकेज नहीं मिला। बिहार में बेरोजगारी दर 15 प्रतिशत से ऊपर है। हर साल लाखों युवा पलायन करते हैं। भर्ती घोटाले की वजह से युवा सड़कों पर आंदोलन करके पुलिस की लाठी खाते हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों की हालत शायद देश में सबसे खराब है। बाढ़ के कारण हर साल लाखों लोग कोसी और गंडक नदियों से नुकसान उठाते हैं। यह इस बात का सबूत है कि बाढ़ प्रबंधन में सरकार पूरी तरह विफल रही है।

बिहार विधानसभा चुनाव न सिर्फ राज्य, बल्कि पूरे देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा

उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार के पुनर्निर्माण का बिगुल फूंका जाए। कांग्रेस पार्टी अपने गठबंधन दलों के साथ मिलकर बिहार के लोगों को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय और सुशासन मुहैया कराएगी। बिहार की जनता लंबे समय से ‘स्वर्णिम बिहार’ का सपना देख रही है और हम सब मिलकर इसे साकार करेंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव न सिर्फ राज्य, बल्कि पूरे देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it