भाजपा ने हमारे 4 विधायक तोड़े, अब उनके 40 को हराएंगे : मुकेश सहनी
बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को कहा कि जिस घड़ी का हम इंतजार कर रहे थे, वो आ गई

महागठबंधन में हिस्सेदारी पर सहनी का दावा, भाजपा पर तीखा हमला
- एनडीए में जाने की अटकलों को सहनी ने किया खारिज, बोले- हम तैयार हैं मुकाबले के लिए
- बिहार चुनाव में वीआईपी की रणनीति साफ, भाजपा को हराने का लक्ष्य : मुकेश सहनी
पटना। बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को कहा कि जिस घड़ी का हम इंतजार कर रहे थे, वो आ गई। जल्द ही सीट बंटवारे का ऐलान किया जाएगा।
मुकेश सहनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "सभी जानते हैं कि हमने पहले सरकार बनाई थी, लेकिन भाजपा ने हमारे विधायकों को खरीदकर तोड़ दिया और मंत्रिमंडल से भी बाहर कर दिया। अब हम इस मकसद से काम कर रहे हैं कि कैसे उनके 40 विधायकों को हराएं। इस संकल्प के साथ बिहार में हमने साढ़े तीन साल तक लगातार काम किया। अब चुनाव का समय नजदीक आ गया है, सभी मिलकर इसकी तैयारी कर रहे हैं।"
उन्होंने बताया, "हर एक सीट पर महागठबंधन के अंदर चर्चा हो रही है। मेरे हिसाब से बुधवार तक इस बात की जानकारी सामने आ जाएगी कि कौन सा दल कहां और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाला है। प्रदेश में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इन सभी चीजों को तय कर लिया जाएगा।"
उपमुख्यमंत्री पद के फैसले को लेकर मुकेश सहनी ने कहा, "सरकार में आने के बाद हमारी हिस्सेदारी क्या होगी, इसका फैसला हम लेंगे। मेरी पार्टी की हिस्सेदारी को कोई और नहीं डिसाइड कर सकता है। यह ठीक उसी तरह है, जैसे तेजस्वी यादव को सरकार में आने के बाद मुख्यमंत्री बनना है, तो यह निर्णय उन्होंने खुद लिया है। सभी निर्णयों पर सहमति महागठबंधन के प्लेटफॉर्म से होगी। महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम, डिप्टी सीएम और सीटों जैसी सभी महत्वपूर्ण चीजों पर चर्चा हो जाएगी।"
उन्होंने कहा, "गठबंधन के नेता राहुल गांधी हैं और गठबंधन के फैसले पर सभी सहमति जताएंगे और उसी हिसाब से आगे बढ़ेंगे। जैसे वीआईपी का फैसला मुझे करना है, राजद का फैसला तेजस्वी यादव और लालू यादव को करना है, उसी तरह कांग्रेस का फैसला राहुल गांधी को करना है।"
एनडीए में जाने की अटकलों को खारिज करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि जानबूझकर ऐसी बातें फैलाई जा रही हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है।


