Begin typing your search above and press return to search.
बिहार के मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की, नीतीश कुमार के पास संपत्ति में क्या है ?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के सभी मंत्रियों ने बुधवार को अपनी संपत्ति की घोषणा की। मुख्यमंत्री के पास नकदी के रूप में 20,552 रुपये हैं।

पटना : Bihar Ministers Assets Declared: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के सभी मंत्रियों ने बुधवार को अपनी संपत्ति की घोषणा की। मुख्यमंत्री के पास नकदी के रूप में 20,552 रुपये हैं। उनके पास निजी वाहन के रूप में कार (इको स्पोर्ट्स टाइटेनियम) है, जिसकी कीमत 11 लाख 32 हजार 753 रुपये है। नीतीश कुमार के पास कुल 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वे गोपालन करते हैं, उनके पास 10 गायें और 13 बछड़े हैं। उनके पास 20 ग्राम सोने की दो अंगूठी है। एक मोती लगी चांदी की अंगूठी भी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के पास घरेलू उपयोग की सामग्री जैसे एसी, एयरकूलर, कंप्यूटर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवेन, ओटीजी और एक्सरसाइज साइकिल भी है। मुख्यमंत्री के पास न तो कोई कृषि योग्य भूमि है और न ही व्यावसायिक जमीन है।
दिल्ली के द्वारिका में एक हजार वर्गफीट का एक फ्लैट है। इसे उन्होंने वर्ष 2004 में 13.78 लाख रुपये में खरीदा था। उनके ऊपर बैक का ऋण नहीं है और न ही उन पर कोई सरकारी बकाया है। उनके ऊपर कोई कर देयता भी नहीं है। उनकी संपत्ति में पिछले साल की तुलना में 70 हजार रुपये की वृद्धि हुई है, हालांकि उनके पास नकदी में पांच सौ रुपये की कमी आई है। वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री के पास 21,052 रुपये नगद थे जबकि 1,69,7741 लाख रुपये की चल संपत्ति थी।
सम्राट चौधरी के पास रायफल व पिस्टल
गृह मंत्री सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा घोषित संपत्ति विवरण के अनुसार उनके पास एनपी बोर की एक रायफल और एक रिवाल्वर है। इन दोनों आग्नेयास्त्र की कीमत करीब छह लाख रुपये है। इसके अलावा सम्राट के पास कृषि और गैर कृषि योग्य भूमि के अलावा पटना की आइएएस कालोनी में 1450 वर्गफीट का एक आवासीय-कमर्शियल फ्लैट भी है। सम्राट चौधरी के पास करीब दो सौ ग्राम सोना भी है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है। जबकि, उनकी पत्नी के पास दो सौ ग्राम सोने के अलावा पांच सौ ग्राम चांदी भी है। नकदी के रूप में गृह मंत्री के पास 1.35 लाख रुपये और पत्नी के पास 35 हजार रुपये हैं।
विजय सिन्हा के पास आवासीय और व्यावसायिक भूखंड
उप मुख्यमंत्री सह भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास कृषि से अधिक गैर कृषि क्षेत्र की जमीन है। उनके पास पुणे में तीन प्लाट हैं। इसका रकबा 12 हजार वर्गफीट से अधिक है। पटना के पुनाईचक में साढ़े चार कट्ठा जमीन है। सिन्हा के पास पटना और लखीसराय में कुल 10 आवासीय परिसर हैं। इनमें से कुछ व्यावसायिक परिसर भी हैं। परिवार के पास कुल कृषि योग्य जमीन में उनकी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उनपर विभिन्न बैंकों का करीब 40 लाख रुपये का कर्ज भी है। सिन्हा के पास रिवाल्वर और राइफल भी है, जिसकी कीमत 77 हजार रुपये है।
Next Story


