Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार चुनाव : लोकतंत्र की जन्मस्थली बिहार में मतदाता परिवर्तन के लिए उत्साहित : खरगे

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार के मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान जरूर करें और अपने सगे-संबंधियों, साथियों व पड़ोसियों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें

बिहार चुनाव : लोकतंत्र की जन्मस्थली बिहार में मतदाता परिवर्तन के लिए उत्साहित : खरगे
X

लोकतंत्र की जन्मस्थली बिहार में मतदाता परिवर्तन के लिए उत्साहित: मल्लिकार्जुन खरगे

नई दिल्ली/पटना। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार के मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान जरूर करें और अपने सगे-संबंधियों, साथियों व पड़ोसियों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में 20 जिलों की 122 सीटों के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "लोकतंत्र की जन्मस्थली बिहार ने पहले चरण में ये दर्शाया है कि किस तरह बिहार के मतदाता परिवर्तन के लिए उत्साहित हैं। आज दूसरे चरण की वोटिंग में भी आग्रह है कि मतदान जरूर करें और अपने सगे-संबंधियों, साथियों व पड़ोसियों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें।"

उन्होंने आगे लिखा, "बिहार को आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय और समानता से भरपूर 'मॉडल' की जरूरत है। 20 सालों से बिहार ने एक अवसरवादी, भ्रष्टाचार युक्त व गरीब एवं वंचित विरोधी सरकार को झेला है। आज परिवर्तन का समय आ गया है। दलित, महादलित, पिछड़े, अति-पिछड़े, आर्थिक रूप से कमजोर और अल्पसंख्यक वर्गों को न्याय दिलाने का समय आ चुका है। युवाओं को नौकरी, महिलाओं को सुरक्षा, किसानों को उनके अधिकार और सभी के लिए जन-कल्याण का एक नया अध्याय शुरू करने का अवसर मिला है।"

मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, 'मेरा हर एक नागरिक से निवेदन है कि आज वोट जरूर करें। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से विशेष अनुरोध है कि बदलाव के इस उत्सव में जरूर सम्मिलित हों।"

कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, "बिहार में आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है। मैं प्रदेश के सभी भाइयों और बहनों से अपील करती हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य व उद्योग के लिए, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए, बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट कीजिए और एक ऐसी सरकार बनाइए जो समर्पित होकर आपके लिए काम करे।"

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बिहार के मतदाताओं से वोटिंग की अपील की है। उन्होंने कहा, "बिहार के हर एक मतदाता से अपील है कि वो अपने सुरक्षित वर्तमान और सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए अपना वोट डालने जरूर जाएं। लोकतंत्र में वोट की शक्ति सर्वोपरि होती है। इसलिए अपना वोट डालिए और अपनी शक्ति पहचानिए।"

कांग्रेस नेता और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार सुबह अपना वोट डाला। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह लोकतंत्र की खूबसूरती है। हम सभी को अपने फैसलों से देश को सुरक्षित रखना और उसका निर्माण करना चाहिए। जब ​​लोगों के अधिकारों का हनन होता है और नफरत व विनाश की राजनीति होती है, तो मुझे बहुत दुख होता है। मैं भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहता हूं। यहां तक कि सशस्त्र बलों को भी भ्रष्ट कर दिया गया है। ऐसी खबरें हैं कि वे एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। हमने डीएम को सतर्क रहने को कहा है। अगर चुनाव आयोग 'भाजपा एजेंट' के रूप में काम कर रहा है, तो पुलिस को 'अपवित्र' क्यों किया जाना चाहिए? मुझे विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it