बिहार चुनाव : जीतन राम मांझी बोले- आलाकमान का फैसला स्वीकार, कोई शिकायत नहीं
बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ हो गई। एनडीए सीट शेयरिंग के अनुसार, भाजपा और जदयू 101-101 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी

एनडीए में सीट शेयरिंग पर सहमति, मांझी ने जताया भरोसा
- बिहार में सीट बंटवारे पर एनडीए एकजुट, मांझी ने कहा- हम पूरी तरह साथ हैं
- एनडीए का सीट फॉर्मूला तय, मांझी बोले- छह सीटें भी मंजूर
पटना। बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ हो गई। एनडीए सीट शेयरिंग के अनुसार, भाजपा और जदयू 101-101 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी, जबकि सहयोगी दल लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें और आरएलएम एवं हम को 6-6 सीटें मिली हैं।
बिहार चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को छह सीटें मिलने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि संसद में हमें केवल एक सीट दी गई थी, क्या हम नाराज थे? इसी तरह, अगर हमें छह सीटें मिली हैं तो यह आलाकमान का फैसला है। हम इसे स्वीकार करते हैं और हमें कोई शिकायत नहीं है।"
वहीं, एनडीए में शांतिपूर्ण ढंग से सीट बंटवारे को लेकर भाजपा प्रवक्ता पंकज सिंह ने कहा कि एनडीए तैयार है। 14 नवंबर को एक बार फिर से एनडीए सरकार होगी। जिस तरह से एनडीए के साथी दलों ने आपसी सामंजस्य बैठाते हुए एक सकारात्मक परिणाम बिहार के पक्ष में लिया है, न केवल सरकार चलाने के लिए बल्कि जनता की सेवा करने के लिए, उस तरीके से जंगल राज से बिहार को नीतीश कुमार और एनडीए ने मुक्त किया था, और पुनः प्रयास होगा कि बिहार अपनी ऊंचाई को छुए।
दिल्ली और पटना में सीट बंटवारे को लेकर कई बैठकों का दौर चला, इसके बाद सीट शेयरिंग पर मुहर लगी।
भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "एनडीए के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया है। जदयू 101, भाजपा 101, लोजपा (रामविलास) 29, राष्ट्रीय लोक मोर्चा छह और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा छह।"
उन्होंने आगे लिखा, "एनडीए के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता साथी इसका हर्ष के साथ स्वागत करते हैं और नीतीश कुमार को प्रचंड बहुमत के साथ फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित एवं एकजुट हैं। बिहार है तैयार, फिर से एनडीए सरकार।"


