Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार चुनाव : एआईएमआईएम ने जारी की लिस्ट , 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने रविवार को 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की है

बिहार चुनाव :  एआईएमआईएम ने जारी की लिस्ट , 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
X

बिहार विधानसभा चुनाव : एआईएमआईएम ने 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की, अख्तरुल ईमान अमौर से लड़ेंगे चुनाव

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने रविवार को 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को अमौर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। एआईएमआईएम इस चुनाव में सीमांचल के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी उम्मीदवारों को उतारा है। सूची के मुताबिक, अमौर से अख्तरुल ईमान को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, तो बलरामपुर से आदिल हसन को, ढाका से राणा रंजीत सिंह को, नरकटिया से शमीमुल हक़ को, और गोपालगंज से अनस सलाम को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा पार्टी ने जोकीहाट से मुरशिद आलम, बहादुरगंज से तौसीफ आलम, ठाकुरगंज से गुलाम हसनैन, किशनगंज से एडवोकेट शम्स आगाज, बैसी से गुलाम सरवर, शेरघाटी से शान-ए-अली खान, नाथनगर से मोहम्मद इस्माइल, सीवान से मोहम्मद कैफ, केओटी से अनीसुर रहमान, जाले से फैसल रहमान, सिकंदरा से मनोज कुमार दास और मुंगेर से डॉ. मुनाजिर हसन को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने नवादा से नसीमा खातून, मधुबनी से राशिद खलील अंसारी, दरभंगा ग्रामीण से मोहम्मद जलाल, गौड़ाबौराम से अख्तर शाहंशाह, क़सबा से शहनवाज आलम, अररिया से मोहम्मद मंजूर आलम, बरारी से मोहम्मद मतीउर रहमान शेरशाहबादी और कोचाधामन से सरवर आलम को प्रत्याशी बनाया है।

आपको बता दें, बिहार चुनाव में एआईएमआईएम ने आज़ाद समाज पार्टी और अपनी जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरी है।

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा है कि ये तीनों पार्टियां हमेशा से दलितों, अल्पसंख्यकों, गरीबों, मजलूमों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज रही हैं और आगे भी उनके हक, सम्मान और हिस्सेदारी की लड़ाई मजबूती से लड़ती रहेंगी। हमारा लक्ष्य एक ऐसा बिहार बनाना है, जहां हर तबका बराबरी के साथ आगे बढ़े, और किसी के साथ भेदभाव न हो।

उन्होंने आगे कहा यह गठबन्धन 64 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला दोनों गठबन्धनों के बीच माना जा रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it