Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार चुनाव : एआईएमआईएम ने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है

बिहार चुनाव : एआईएमआईएम ने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
X

ओवैसी की पार्टी ने तीसरे मोर्चे के तहत बिहार में उतारे 25 चेहरे

  • अख्तरुल ईमान अमौर से लड़ेंगे चुनाव, एआईएमआईएम की पहली सूची घोषित
  • बिहार विधानसभा चुनाव: एआईएमआईएम ने तीसरे मोर्चे के साथ किया आगाज़
  • 2020 में पांच सीटें जीतने वाली एआईएमआईएम ने इस बार जारी की 25 उम्मीदवारों की सूची

पटना। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान अमौर से चुनाव लड़ रहे हैं।

(एआईएमआईएम) अपने आधिकारिक एक्स पर पार्टी के 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। सूची के अनुसार अमौर से अख्तरुल ईमान,बलरामपुर से आदिल हसन,ढाका से राणा रणजीत सिंह,नरकटिया से शमीमुल हक,गोपालगंज से अनास सलाम,जोकीहाट से मुर्शीद आलम,बहादुरगंज से तौसीफ आलम, ठाकुरगंज से गुलाम हसनैन,किशनगंज से एडवोकेट शम्स आगाज़,बायसी से गुलाम सरवर,शेरघाटी से शान ए अली खान,नाथनगर से मो. इस्माइल,सीवान से मोहम्मद कैफ,केवटी से अनीसुर रहमान,जाले से फैसल रहमान,सिकंदरा से मनोज कुमार दास,मुंगेर से डॉ. मुनजिर हसन,नवादा से नसीमा खातून,मधुबनी से राशिद खलील अंसारी,दरभंगा ग्रामीण से मोहम्मद जलाल,गौड़ाबौराम से अख्तर शहंशाह,कस्बा से शाहनवाज आलम,अररिया से मोहम्मद मंजूर आलम, बरारी से मो. मतिउर रहमान शेरशाहबादी और कोचाधामन से सरवर आलम को उम्मीदवार बनाया गया है।

गौरतलब है कि इस बार ओवैसी की (एआईएमआईएम) तीसरा मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ रही है। इसमें चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की अपना जनता पार्टी शामिल हैं।इससे पहले महागठबंधन में शामिल होने की ओवैसी ने काफी कोशिशें की।

लेकिन सभी कोशिशें नाकाम साबित हुई। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम, उपेन्द्र कुश्वाहा के नेतृत्व में छह दलों वाले ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट (जीडीएसएफ) में शामिल थी।इस चुनाव में एआईएमआईएम ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा और पांच सीटें जीतने में सफल रही। इनमें अमौर से अख्तरुल ईमान, जोकीहाट से शाहनवाज, बहादुरगंज से अंजार नइमी,कोचाधामन से मोहम्मद इजहार असफी और बायसी से सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने चुनाव जीता। हालांकि बाद में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को छोड़ अन्य चार राजद में शामिल हो गये।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it