बिहार : महिला ने 2 बच्चों सहित बदन में आग लगाई, मां-बेटी की मौत
एक ओर जहां मां अपनी संतानों की लंबी आयु के लिए जिउतिया व्रत के तहत निर्जला उपवास कर भगवान की अराधना में जुटी हैं

भागलपुर। एक ओर जहां मां अपनी संतानों की लंबी आयु के लिए जिउतिया व्रत के तहत निर्जला उपवास कर भगवान की अराधना में जुटी हैं, वहीं बिहार में भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र में एक मां ने बुधवार को अपने दो बच्चों के साथ शरीर में आग लगा ली। इस घटना में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से झुलस गया। हबीबपुर के थाना प्रभारी रामचंद्र बैठा ने बताया कि एतवारी घाट के गोरी टोला निवासी छोटू मंडल की पत्नी जमनी देवी (28) ने शाम को अपने दो बच्चों के साथ कमरे में बंद होकर, बदन पर किरासन तेल डालकर आग लगा ली। इस घटना में जमनी और बेटी (6) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा दीपक (पांच) बुरी तरह झुलस गया।
उन्होंने बताया कि घायल दीपक को इलाज के लिए स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। घटना के समय पति घर से बाहर था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


