31 मार्च तक बिहार हो जाएगा खुले में शौच से मुक्त : श्रवण
बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज कहा कि अगले वर्ष 31 मार्च तक पूरे राज्य को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घाेषित कर दिया जाएगा

औरंगाबाद। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज कहा कि अगले वर्ष 31 मार्च तक पूरे राज्य को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घाेषित कर दिया जाएगा।
श्री कमार ने यहां ओबरा प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त होने की घोषणा करते हुए कहा कि पूरे राज्य में यह अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है और सभी जिलों में शौचालयों का निर्माण 31 मार्च तक हर हाल में करा लेने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के 38 जिलों को 31 मार्च तक खुले में शौच से मुक्त घोषित करने का लक्ष्य हर हाल में हासिल कर लिया जाएगा।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि खुले में शौच करने से कई तरह की बीमारियां फैलती हैं और इससे शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की घातक बीमारियों से बचाव के लिए शौचालय का उपयोग करना अत्यंत जरूरी है। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छता योजना के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों से निश्चित रूप से शौचालय का उपयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि ओबरा प्रखंड खुले में शौच से मुक्त घोषित होने वाला जिले का प्रथम प्रखंड है और कुछ अन्य प्रखंडों दाउदनगर, कुटुंबा और बारुण को भी इसी माह खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि संपूर्ण औरंगाबाद जिला 31 जनवरी 2019 तक खुले में शौच से मुक्त घोषित हो जाएगा।
समारोह को जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, उप विकास आयुक्त संजीव कुमार सिंह और ओबरा प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने भी संबोधित किया।


