Begin typing your search above and press return to search.
बिहार: आरा संसदीय क्षेत्र में दो बूथों पर मतदान का बहिष्कार
बिहार में आरा संसदीय क्षेत्र के अगियांव (सु) विधानसभा क्षेत्र के दो बूथों पर लोगों ने आज सड़क नही तो वोट नही के मुद्दे को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया

आरा। बिहार में आरा संसदीय क्षेत्र के अगियांव (सु) विधानसभा क्षेत्र के दो बूथों पर लोगों ने आज सड़क नही तो वोट नही के मुद्दे को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि अगियांव (सु) के विशंभरपुर गांव की बूथ संख्या 252 पर ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने के विरोध में मतदान का बहिष्कार कर दिया। इसी तरह पवार गांव की बूथ संख्या 09 पर भी ग्रामीणों ने सड़क नही बनाये जाने को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया।
गौरतलब है कि राज्य में सातवें तथा अंतिम चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (सुरक्षित), काराकाट और जहानाबाद लोकसभा के साथ ही डिहरी विधानसभा उप चुनाव के लिए सुबह सात बजे से अभूतपर्वू सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा।
Next Story


