बिहार विस चुनाव का ऐलान, तीन चरणों में होंगे मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। आदर्श आचार संहिता लागू करते हुए चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न होने की घोषणा की है। पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होंगे। और दूसरे व तीसरे चरण में क्रमशः 3 नवंबर व 7 नवंबर को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। वहीं 10 नवंबर को मतों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।
एक चुनाव बूथ पर केवल एक हजार मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें कोरोना मरीज आखरी के एक घंटे में वोट करेंगे। साथ ही मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। बिहार प्रदेश में कुल 7 लाख 79 हजार मतदाता हैं।
कोरोना महामारी से बचाव की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रचार व मतदान को लेकर कई नए नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। जिसमें चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। और अन्य जगहों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा ।


