Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार : वीआईपी प्रमुख मुकेश व कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने पर्चा भरा

 लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को खगड़िया से और सुपौल से कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन ने सुपौल से नामांकन पर्चा दाखिल किया

बिहार : वीआईपी प्रमुख मुकेश व कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने पर्चा भरा
X

पटना। लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को खगड़िया से और सुपौल से कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन ने सुपौल से नामांकन पर्चा दाखिल किया।

खगड़िया में सहनी के नामांकन पर्चा दाखिल करते समय उनके साथ महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहे। उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा, "इस बार के चुनाव में देश के मतदाता फिरकापरस्त (सांप्रदायिक) ताकतों को मुंहतोड़ सबक सिखाएगी।"

उन्होंने राजग नेताओं पर लोगों को भरमाने का आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन इस चुनाव में मुद्दों पर वोट मांग रहा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजग के तमाम नेता आज भी मुद्दों से दूर, लोगों को बकवास चीजों में उलझाने और भरमाने में लगे हैं।

इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और मुकेश सहनी को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी की जीत के लिए नहीं, बल्कि देश और संविधान को बचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने झूठे वादों और फर्जी नारों से देश को सिर्फ ठगा है। ये दोबारा सत्ता में आकर संविधान को बदलना चाहते हैं। इनका मंसूबा पूरा नहीं होने दिया जाएगा।

उधर सुपौल में कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन ने भी जिलाधिकारी कार्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का पर्चा भरा और लोगों से केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की।

नामांकन के लिए घर से निकलते वक्त रंजीत को सास, ससुर और पति राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने तिलक लगाकार शुभकामनाएं दीं। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वे सुपौल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं और अपना पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा भी उपस्थित थे।

नामांकन के बाद सुपौल के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब की बेटी रंजीत (कौर) रंजन ने कहा कि कांग्रेस चुनावी वादा पूरे करने पर विश्वास करती है, जबकि भाजपा खुद अपने वादों को चुनाव के बाद जुमले बता देती है। ऐसे जुमलेबाजों पर जो भरोसा करेगा, वह फिर धोखा खाएगा।

उन्होंने कहा, "राजग ने 2014 के चुनाव में जितने भी वादे किए, उसका 10 प्रतिशत भी वे पूरा नहीं कर पाए। जब काम करने की बारी आई, तो देश को नफरत की आग में झोंक दिया। अभी भी देश के मुद्दे छोड़कर पाकिस्तान-पाकिस्तान रट रहे हैं। वादे याद दिलानेवालों को आतंकवाद समर्थक बता रहे हैं, लेकिन जनता समझ चुकी है कि ये ऐसा क्यों कर रहे हैं। कुछ काम किया होता तो अपने काम गिनाते, लेकिन अपनी नाकामी से ध्यान हटाने के लिए विपक्ष को गाली देने में पूरी ताकत लगा रहे हैं।"

सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि इस बार देश और संविधान बचाने की लड़ाई है। उन्होंने लोगांे से कांग्रेस और महागठबंधन के उम्मीदवारों को संसद में भेजने की अपील की।

बिहार के सुपौल और खगड़िया में लोकसभा के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इस बार परिणाम जानने के लिए मतदाताओं को पूरा एक महीना इंतजार कराने का इंतजाम है। नतीजे 23 मई को आएंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it