बिहार : वाल्मीकिनगर ब्याघ्र परियोजना में सतर्कता बढ़ी
बिहार के एकमात्र टाइगर प्रोजेक्ट वाल्मीकिनगर व्याघ्र परियोजना क्षेत्र में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है

पटना। बिहार के एकमात्र टाइगर प्रोजेक्ट वाल्मीकिनगर व्याघ्र परियोजना क्षेत्र में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। एहतियातन जंगल से सटे गांवों के मवेशियों के जंगल में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है तथा जंगल में तैनात सुरक्षाकर्मियों और वन कर्मचारियों को भी तैनाती की जगह से अन्य क्षेत्रों में नहीं जाने का निर्देश दिया गया है। वाल्मीकिनगर वन प्रमंडल-2 के वन प्रमंडल पदाधिकारी गौरव ओझा ने बताया कि आसपास के गांवों के पालतू पशुओं को जंगल में आने पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि ये पालतू पशु मनुष्य के संपर्क में रहते हैं, यही कारण है कि यह एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा, "ऐसे पालतू पशु जंगल में आते हैं और जंगली जानवर ऐसे पशुओं को ही शिकार बनाते हैं तो संक्रमण का खतरा ज्यादा होगा।"
इधर, वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के निदेशक हेमकांत राय ने बताया, "परियोजना के सभी एंटी पोचिंग कैंप, नाका पर तैनात वन्यकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। टाइगर ट्रैकर कोर एरिया में घूमकर अपने-अपने क्षेत्र के टाइगरों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।"
उन्होंने कहा कि सुरक्षा में तैनात कर्मियों और वन कर्मचारियों को तैनाती स्थल से अन्य क्षेत्रों में नहीं जाने का निर्देश दिया गया है।
इधर, पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में भी सतर्कता बढ़ी हुई है। पटना के जू में जानवरों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। 24 घंटे सीसीटीवी के जरिए जानवरों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही रही है।
जू परिसर और जानवरों के पिंजरों की साफ-सफाई बेहतर तरीके से की जा रही है। दिन में दो बार पिंजरों और कुछ परिसरों को सैनेटाइज किया जा रहा है। जू के पशुपालकों को बगैर हाथ की सफाई किए बगैर खाना नहीं देने की सख्त हिदायत दी गई है। जू के अंदर 80 कर्मी काम कर रहे होते हैं।
जू निदेशक अमित कुमार ने कहा कि जू के सभी जानवर स्वस्थ हैं। कोरोना या बर्ड फ्लू के लक्षण किसी जानवरों में नहीं है। जानवरों की देखभाल 24 घंटे कड़ी निगरानी में हो रही है। जू की व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के न्यूयार्क सिटी में चार साल की एक बाघिन को कोरोना होने पर सभी चिड़ियाघरों को अलर्ट किया गया है।


