जेडीयू ने जारी किया मेनिफेस्टो,सात निश्चय पार्ट-2 को लेकर आई जेडीयू
जेडीय़ू ने भी अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया..तो जेडीयू के घोषणा पत्र में क्या है खास

बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है..पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी कर जनता के बीच अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी है..आज बीजेपी के बाद जेडीय़ू ने भी अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया..तो जेडीयू के घोषणा पत्र में क्या है खास .सबके साथ कदम से कदम मिलाते हुए जेडीयू ने भी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है.. गुरुवार दोपहर पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी और दूसरे सीनियर नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया। जेडीयू ने घोषणा पत्र में सात निश्चय किए हैं। पार्टी ने कहा है कि सत्ता में वापसी पर पार्टी 'सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार' के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सात निश्चय कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सात निश्चय पार्ट-2 लागू करेगी..जेडीयू का सात निश्चय पार्ट-2 कार्यक्रम उसके सात निश्चय पार्ट 1 को बढ़ाने से जुड़ा है..जेडीयू के सात निश्चय पार्ट-2 में
युवा शक्ति बिहार की प्रगति
सशक्त महिला,सक्षम महिला
हर खेत में सिंचाई का पानी
स्वच्छ गाँव,समृद्ध गाँव
स्वच्छ शहर विकसित शहर
सुलभ संपर्कता
सबके लिये स्वास्थ्य सुविधा
इस समय बिहार में एनडीए (जदयू+भाजपा) की सरकार है। इस चुनाव में भी एनडीए और राजद, कांग्रेस, वामपंथी दलों के महागठबंधन में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। इनके अलावा लोजपा एनडीए से बाहर होकर चुनाव लड़ रही है। वहीं पप्पू यादव और चंद्रशेखर ने अलग मोर्चा बनाया है। एक अन्य मोर्चे में उपेंद्र कुशवाहा और असदुद्दीन औवेसी भी बीएसपी के साथ लड़ रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि बीजेपी के बाद जेडीयू का घोषणा पत्र एनडीए को कितनी सीटें दिलाता है..


