बिहार : बेकाबू स्कॉर्पियो ने पत्रकार समेत दो को रौंदा, मौत
बिहार में भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में नहसी टोला के समीप बेकाबू स्कॉर्पियो ने कल मोटरसाइकिल सवार पत्रकार समेत दो लोगों को रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गयी

आरा । बिहार में भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में नहसी टोला के समीप बेकाबू स्कॉर्पियो ने कल मोटरसाइकिल सवार पत्रकार समेत दो लोगों को रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पत्रकार नवीन कुमार अपने एक मित्र के साथ गड़हनी बाजार से बगवा जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी।
#SpotVisuals: Two bike-borne journalists died following a collision with a car in Bhojpur's Arrah; locals set the car on fire #Bihar pic.twitter.com/4MCOED70gE
— ANI (@ANI) March 25, 2018
इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देकर भाग रहे स्कॉर्पियो को लोगों ने घेर लिया और आग के हवाले कर दिया। हालांकि, स्कॉर्पियो का चालक किसी तरह फरार हो गया।
मृतक नवीन एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार थे जबकि दूसरे की पहचान विजय कुमार सिंह के रूप में की गयी है जो बगवा के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि जिस स्कॉर्पियो से टक्कर लगी है, वह गड़हनी पंचायत के पूर्व मुखिया की है। मृत पत्रकार के परिजनों ने एक पूर्व मुखिया पर हत्या का आरोप लगाते हुए संबंधित थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
https://www.youtube.com/watch?v=ET2l83k37rk


