बिहार : बेकाबू डंपर ने 4 छात्रों को कुचला, 2 की मौत
बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अनियंत्रित डंपर ने चार छात्रों को कुचल दिया, जिनमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए

पटना। बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अनियंत्रित डंपर ने चार छात्रों को कुचल दिया, जिनमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गुस्साए लोगों ने डंपर में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, चार छात्र सोमवार को सरस्वती पूजा के लिए कुछ सामान लेने जा रहे थे, तभी नौबतपुर रोड में शर्मा गांव मोड़ के पास एक बेकाबू डंपर ने चारों छात्रों को कुचल दिया। इनमें से दो छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान चरमा गांव निवासी मिथिलेश उर्फ भोला तथा सिकरिया गांव निवासी रोहित कुमार के रूप में की गई है। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद से डंपर का चालक फरार बताया जा रहा है जबकि घटना से गुस्साए लोगों ने डंपर को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा।


