बिहार: उग्रवादियों ने दो ग्रामीणों की गोली मारकर की हत्या
बिहार में उग्रवाद प्रभावित जमुई जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के पचेसरी हाई स्कूल के निकट प्रतिबंधित नक्सली संगठन माओवादी के उग्रवादियों ने आज तड़के दो ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी।

जमुई। बिहार में उग्रवाद प्रभावित जमुई जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के पचेसरी हाई स्कूल के निकट प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) के उग्रवादियों ने आज तड़के दो ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि करीब 25 की संख्या में उक्त प्रतिबंधित संगठन के कट्टर माओवादियों ने पचेसरी हाई स्कूल के निकट एक मकान पर धावा बोला । इसके बाद माओवादियों ने प्रमोद कोढ़ा (32) और मदन कोढ़ा (35) की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि प्रमोद कोढ़ा और मदन कोढ़ा मूल रूप से बाराहाट थाना के गुरूमाहा गांव के निवासी थे और तीन माह पूर्व पुलिस मुखबिरी करने की वजह से माओवादियों ने उन्हें पीटकर गांव से भगा दिया था।
शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस माओवादियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।


