बिहार :एक ही परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या
बिहार में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में आज तड़के सशस्त्र अपराधियों ने एक ही परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

जमुई।बिहार में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में आज तड़के सशस्त्र अपराधियों ने एक ही परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सू्त्रों ने यहां बताया कि मोहनपुर निवासी शिव विश्वकर्मा (46 वर्ष) घर में सोये हुए थे तभी सशस्त्र अपराधी तड़के करीब साढ़े तीन बजे पीछे के रास्ते से घर में प्रवेश कर गये।
इसके बाद अपराधियों ने शिव विश्वकर्मा और उसके पास ही सोये हुए बमभोली विश्वकर्मा ( 47 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
https://www.youtube.com/watch?v=v9kVGPN5vqM&feature=youtu.be


