बिहार : पूर्वांचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे मंगलवार को पटरी से उतर गए। हालांकि इसमें किसी यात्री के चोट लगने या घायल होने की खबर नहीं है

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे मंगलवार को पटरी से उतर गए। हालांकि इसमें किसी यात्री के चोट लगने या घायल होने की खबर नहीं है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के सिलौत स्टेशन के पास 05048 गोरखपुर-कोलकता पूर्वांचल स्पेशल एक्सप्रेस जो गोरखपुर से चली थी, ट्रेंन के दो डब्बे सिलौत रेलवे स्टेशन के समीप बेपटरी हो गए।
बेपटरी हुई बोगियों में द्वितीय वातानुकूलित कोच और स्लीपर क्लास के एक-एक बोगी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।
कुमार ने आईएएनएस को बताया कि सोनपुर के डीआरएम कई अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त डब्बे को घटनास्थल पर छोडकर अन्य डिब्बे को जोडकर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
इधर, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।


