बिहार : अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
बिहार के विभिन्न जिलों से आज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया
पटना। बिहार के विभिन्न जिलों से आज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वैशाली में 224 , बेगूसराय में 23 और पूर्णियां जिले में 11 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई।
इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है ।
हाजीपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार, वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव के निकट हाजीपुर-महनार रोड से सूचना के आधार पर पुलिस ने आज खाद लदे ट्रक पर छुपाकर रखे गये 224 कार्टन विदेशी शराब बरामद की ।
हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। बेगूसराय से मिली सूचना के अनुसार, पुलिस ने बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव के निकट बोलेरो से 23 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की।
इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब उत्तर प्रदेश से लायी जा रही थी।
पूर्णिया से प्राप्त समाचार के अनुसार, जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र में सिमरा गांव के निकट नदी के किनारे से 11 कार्टन नेपाली शराब बरामद की गई है। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है।


