Top
Begin typing your search above and press return to search.

Bihar में लगती है नावों की मंडी, नेपाल से भी पहुंचते हैं खरीददार

बिहार के बेगूसराय में एक ऐसी मंडी भी लगती है, जहां राज्य के लोग तो पहुंचते ही हैं, पड़ोसी देश नेपाल के जरूरतंद लोग भी यहां आते हैं।

Bihar में लगती है नावों की मंडी, नेपाल से भी पहुंचते हैं खरीददार
X

बेगूसराय: ऐसे तो आपने कई मंडियों और बाजारों के विषय में सुना और देखा होगा, लेकिन बिहार के बेगूसराय में एक ऐसी मंडी भी लगती है, जहां राज्य के लोग तो पहुंचते ही हैं, पड़ोसी देश नेपाल के जरूरतंद लोग भी यहां आते हैं।

दरअसल, मानसून शुरू होते ही बेगूसराय जिले के गढ़पुरा में नाव की मंडी सजती है। यह मंडी मानसून आते ही ग्राहकों से गुलजार हो जाता है। बताया जाता है कि उत्तर बिहार में ऐसे तो कई इलाकों में नाव की खरीद बिक्री होती है, लेकिन गढ़पुरा की नाव काफी मजबूत और टिकाऊ और गुणवत्तापूर्ण मानी जाती है।

नाव बनाने वाले कारीगर बताते हैं कि अप्रैल, मई महीने से नाव बनाने का कार्य शुरू हो जाता है। वे कहते हैं कि नावों के भी कई प्रकार है, जिसमें पतामी, एक पटिया, तीन पटिया सहित छोटी और बड़ी नाव बनाई जाती है। नाव बनाने वाले काम में अधिकांश बढ़ई समाज के लोग अधिक जुड़े हुए हैं। यहां 24 घंटे नाव बनाने का काम चलता रहता है।

वर्षो से नाव बनाने वाले रामउदय शर्मा कहते हैं कि यहां दशकों से नाव बनाने का काम चल रहा है और चर्चित मंडी है। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग जामुन की बनी लकड़ी की नाव पसंद करते हैं। जामुन की लकड़ी से बनाई गई नाव काफी टिकाऊ होती है, क्योंकि पानी में यह जल्दी खराब नहीं होती।

नाव बनाने के धंधे में जुड़े हरेराम शर्मा बताते हैं कि छोटी नाव की कीमत नौ हजार रुपये से शुरू होती है, जबकि एक पटिया नाव की कीमत करीब 15 हजार रुपये है। पतामी नाव की कीमत 20 हजार रुपये है और 13 हाथ की पतामी नाव 24 से 25 हजार रुपये होती है। उन्होंने कहा कि नाव बनाने में तीन तरह की कांटी का प्रयोग किया जाता है।

उन्होंने बताया कि महंगाई बढ़ने का असर नाव के धंधे पर भी पड़ा है। नाव व्यवसाय से जुड़े लोगों का दावा है कि यहां नाव की कमोबेश सभी महीने में चलती है, लेकिन जून-जुलाई से नाव की बिक्री तेज हो जाती है। एक सीजन में दो से ढाई हजार नाव की बिक्री होती है। नाव बनाने के लिए मार्च के बाद से ऑर्डर मिलने लगता है।

गढपुरा के बने नाव गुणवत्ता वाले माने जाते हैं। नाव ले जाने के पहले विक्रेता पानी में छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार करके दिया जाता है। यहां से नाव खरीदकर कुछ लोग बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव का व्यवसाय करते हैं, वहां नाव का अच्छा पैसा मिल जाता है। दावा किया जाता है कि फिलहाल यहां से प्रत्येक दिन 10 से 15 नाव तैयार कर भेजे जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तर बिहार और सीमांचल के इलाके में कोसी, बागमती, कमला, महानंदा आदि नदियों के जलस्तर में वृद्धि होते ही सहरसा, मधुबनी, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, भागलपुर के कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं। इसके बाद ऐसे लोगों के लिए नाव ही एक मात्र साधन होता है। बिहार के कई इलाके ऐसे हैं, जहां आवागमन के लिए नाव एकमात्र साधन है।

बताया जाता है कि नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के खरीददार भी यहां नाव खरीदने आते हैं। एक खरीददार ने बताया कि नाव को ट्रैक्टर-ट्रॉली या ट्रक से ले जाया जाता है और रास्ते में जहां नदी मिल जाती है, वहां से फिर नाव को पानी में उतार दिया जाता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it