बिहार : पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर बोले तेजस्वी, समाजवादी मिलकर आगे बढ़ेंगे
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी समाजवादी एकजुट हुए हैं

पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी समाजवादी एकजुट हुए हैं। सभी समाजवादी मिल कर आगे बढ़ेंगे और कामयाब होंगे।
यादव ने दावा करते हुए कहा कि 2024 मे साम्प्रदायिक शक्ति को सत्ता से बाहर कर दम लेंगे।
पटना में आयोजित पुण्यतिथि समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रघुवंश बाबू जैसे नेता बिरले जन्म लेते हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों की आवाज को सदन मे उठाने मे हमेशा आगे रहे।वे आज हमारे बीच नहीं हैं मगर उनका आदर्श और सिद्धांत, यादें हमसब के बीच अमर रहेगी जो लोगों के लिये प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।
उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह हम सभी के अभिभावक रहे हैं और उन्होंने जो काम किया है, उनके कामों को भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में सभी समाजवादियों को एकजुट कर लिया जाएगा।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की तरफ से जांच एजेसियों को लगाया जाता है, लेकिन हमें अपने लक्ष्य पर नजर रखना है।
साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में 40 में से 39 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी लेकिन इस बार ऐसे हालात नहीं रहेंगे। इस बार स्थिति बदलेगी। यादव ने कहा कि बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन ने देश में एक बड़ा संदेश दिया है।
पूर्व राज्यपाल निखिल सिन्हा ने स्वर्गीय रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रघुवंश बाबू विकास पुरुष थे उन्हें मनरेगा और ग्रामीण सड़कों के लिये याद किया जाएगा। मनरेगा उनकी सोच थी।
सिन्हा ने कहा कि गर्व से कहो हम हिन्दू हैं, लेकिन जरूरी है कि हम हिन्दू धर्म के अचार विचार को सही ढंग से जानें।


