Begin typing your search above and press return to search.
बिहार: जनशताब्दी एक्सप्रेस पर छात्रों ने पथराव किया, 7 घायल
बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के किउल-मोकामा रेल खंड पर ट्रेन रोके जाने से नाराज मैट्रिक के छात्रों ने आज जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया जिसमें सात यात्री घायल हो गये ।
लखीसराय। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के किउल-मोकामा रेल खंड पर ट्रेन रोके जाने से नाराज मैट्रिक के छात्रों ने आज जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया जिसमें सात यात्री घायल हो गये ।
रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार मैट्रिक के परीक्षार्थियों ने डुमरी हाल्ट पर ट्रेन को रोके जाने से नाराज हो गये और पथराव किया जिसमें सात यात्री मामूली रुप से घायल हो गये ।
जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को इससे पूर्व बड़हिया स्टेशन पर एक घंटा रोक दिया गया था जबकि इन दोनो जगहों पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं है । सूत्रों ने बताया कि बाद में ट्रेन को डुमरी हॉल्ट से रवाना कर दिया गया है। यात्रियों को हल्की चोटें आयी है जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद उसी ट्रेन से भेज दिया गया है ।
Next Story


