बिहार में लुटेरों ने बैंक के 28 लाख रुपये लूटे
बिहार के भोजपुर जिले के गजराजगंज सहायक थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े लुटेरों ने एक निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट से 28 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए

आरा। बिहार के भोजपुर जिले के गजराजगंज सहायक थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े लुटेरों ने एक निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट से 28 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, "आईसीआईसीआई बैंक का कलेक्शन एजेंट रूपेश कुमार अपनी मोटरसाइकिल से कई जगहों से पैसा वसूल करके भोजपुर शाखा में जमा कराने आ रहा था। इसी दौरान बिहिया-कटेया मार्ग पर बरगही मोड़ के निकट दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच हथियारबंद बदमाशों ने उसे रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर उससे 28 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।"
गजराजगंज के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आईसीआईसीआई ने पैसा कलेक्शन की जिम्मेदारी रेडियेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक निजी कंपनी को दी हुई है। उन्होंने बताया कि रूपेश के बयान पर गजराजगंज थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
उन्होंने प्रथमदृष्टया इस घटना को संदिग्ध बताया और कहा कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


