बिहार : राजगीर हथियार के साथ चार तस्कर युवक गिरफ्तार
बिहार में नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के नयी सराय मुहल्ला से स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने चार तस्करों को हथियार के साथ गिरफ्तार

राजगीर। बिहार में नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के नयी सराय मुहल्ला से स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने चार तस्करों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने आज कहा कि एसटीएफ को कल रात जानकारी मिली थी कि हथियार तस्कर गिरोह के कुछ सदस्य नयी सराय मुहल्ला स्थित एक ठिकाने पर आये हुये हैं।
इसी आधार पर एसटीएफ और बिहार थाना पुलिस ने नयी सराय मुहल्ला निवासी शंकर महतो के घर पर छापेमारी की।
उसी समय चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देसी रिवाल्वर, तीन देसी कट्टा, 55 कारतूस, 9200 रुपये, चार मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान नयी सराय मुहल्ला निवासी शंकर महतो ,बिहार थाना क्षेत्र के महल पर निवासी उदय कुमार उर्फ सुनील कुमार ,नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरोनो गांव निवासी चंचल कुमार और डिबरी गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।


