बिहार: उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में बारिश होने के आसार
बिहार में राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को बादल छाए हुए हैं। मंगलवार को राज्य के कई क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद बुधवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है
पटना। बिहार में राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को बादल छाए हुए हैं। मंगलवार को राज्य के कई क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद बुधवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान पटना सहित राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बारिश होगी। राज्य के उत्तर-पूर्व हिस्से में सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं।
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, पटना का बुधवार का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, भागलपुर का 23.3 डिग्री, गया का 24.2 डिग्री और पूर्णिया का 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
पटना का बुधवार का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं।
पटना में मंगलवार का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री, गया का 27.9 डिग्री, भागलपुर का 27.8 डिग्री और पूर्णिया का 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 1़2.0 मिलीमीटर, गया में 16.4 और भागलपुर में 31.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।


