बिहार : पप्पू यादव कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे, बांटे मास्क, साबुन
पप्पू यादव आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी पटना की सड़कों पर उतरे और कोरोनावायरस को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया तथा लोगों को साबुन और मास्क मुहैया करवाया

पटना । जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी पटना की सड़कों पर उतरे और कोरोनावायरस को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया तथा लोगों को साबुन और मास्क मुहैया करवाया। पप्पू यादव ने इस मौके पर कहा कि मौजूदा समय में वैश्विक आपदा की घड़ी में बिहार की जनता के लिए जन अधिकार पार्टी के पूरे कार्यकर्ता खड़े हैं।
उन्होंने कहा, "शुक्रवार को पटनावासियों के बीच लगभग 5000 मास्क और साबुन वितरित किए गए। हमारे कार्यकर्ता पूरे पटना में घूम-घूमकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करेंगें और साथ में मास्क और साबुन बांटेंगे।"
पप्पू यादव ने कहा, "यह बीमारी लाइलाज है, इससे बचाव करने की जरूरत है। सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वे लोगों के लिए मास्क और हाथ धोने के लिए साबुन या सेनिटाइजर मुहैया करवाए, लेकिन सरकार इसमें विफल है।"
उल्लेखनीय है कि पप्पू यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिहार में बाढ़ के समय लोगों को पानी और दूध पहुंचाया था जबकि प्याज के महंगे होने के बाद कई जगहों पर लोगों को सस्ते दामों पर प्याज मुहैया करवाया था।
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि सरकार डर का माहौल बना कर जरुरी वस्तुओं की कालाबाजारी को बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने कहा, "बिहार सरकार कोरोना वायरस को लेकर लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाने में असफल रही है, लेकिन सेवा ही हमारा धर्म है। जब कभी बिहार के लोगों पर आपदा आती है, उस समय जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सेवक की तरह उपस्थित रहेंगे।"


