बिहार में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, तेजस्वी ने जातीय जनगणना को लेकर नीतीश को घेरा
बिहार के प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को पटना में शुरू हुई

पटना, बिहार के प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को पटना में शुरू हुई। पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरूआत की।
इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद तथा उनके दोनों पुत्र तेजप्रतप यादव तथा तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती भी शामिल हैं। बैठक में अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं।
चर्चा थी कि बैठक में लालू प्रसाद पार्टी की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव को सौंप सकते हैं, लेकिन खुद लालू प्रसाद ने इस अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना को लेकर फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा।
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि समाजवादी चोला पहनने से कोई समाजवादी नहीं हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलोग तो कह चुके है कि बिहार सरकार को अपने खर्चे पर जातीय जनगणना करानी चाहिए।
तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा में जब दो बार प्रस्ताव पारित हो गया, तो अब सर्वदलीय बैठक बुलाने का क्या मतलब है।
उन्होंने कहा कि राजद आज हर मुद्दे पर सड़क पर लड़ाई लड़ रही है। राजद नेता ने कहा कि आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. बिहार आज बेरोजगारी का केंद्र बन गया है, ऐसे में नीतीश कुमार ये बतायें कि वो बिहार के 19 लाख युवाओं को रोजगार कब दे रहे हैं।


