बिहार सैन्य बल के जवान की गोली मारकर हत्या
बिहार के गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने आज बिहार सैन्य बल (बीएमपी) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए

गया। बिहार के गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने आज बिहार सैन्य बल (बीएमपी) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के अनुसार, टेकारी प्रखंड के नीमसर गांव निवासी बीएमपी जवान गुड्डू शर्मा सुबह अपनी मोटरसाइकिल से बोधगया ड्यूटी पर जा रहे थे कि तभी बदमाशों ने मदारपुर बांध के नजदीक उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इस घटना में घटनास्थल पर ही बीएमपी जवान की मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक बोधगया में बीएमपी-1 में जवान के पद पर था।
उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। मृतक का एक भाई पटना पुलिसबल में कार्यरत है।
टेकारी के पुलिस उपाधीक्षक नागेंद्र सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


